छात्रवृत्ति और आवास योजना की राशि देने में सरकार सालभर लेट
छात्रवृत्ति और आवास योजना की राशि का अविलंब भुगतान के एवज में कलेक्टर को ज्ञापन सौप गया
गुना, मध्यप्रदेश । AIDSO ने सत्र 2023-24 के सभी पात्र छात्रों की छात्रवृत्ति और आवास योजना की राशि का अविलंब भुगतान करने और बंद पड़े गर्ल्स ओर बॉयज के को तुरंत शुरू करने व PMS हॉस्टल्स में व्याप्त अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने तथा महिलाओं बच्चियों पर बढ़ रहे अपराधों पर रोक लगाने की मांग पर कलेक्टर को ज्ञापन सौप गया
आप के लिए चुनी गई खबरें
यह कुछ और खबर भी हमने आपके लिए चुनी है आप इन्हे भी पढ़ें
- Jabalpur News: रांझी के झंडा चौक में हिस्ट्रीशीटर गंगू ...
- अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संगठन अज्जाक्स द्वारा क्र...
- विशेष ग्राम पंचायत का आयोजन म्याना में किया गया 75 वर्ष...
- Damoh news: स्कूल में नाबालिग छात्र और छात्रा ने काटी हाथ की नस, डायल 100 की टी...
- जय ज्योति स्कूल में धूमधाम से संपन्न हुआ बालमेला
- सुझाव: निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सहायता करें क्लिक
ज्ञापन के माध्यम से कॉलेज इकाई अध्यक्ष देवेंद्र सेन जी ने बताया कि "छात्र लगातार कई समस्याओं का सामना कर रहे है। पिछला पूरा सत्र गुजर गया है और नए सत्र के भी छात्रवृति फार्म भरना शुरु हो गए है। लेकिन अभी तक अधिकांश छात्रों की पिछले वर्ष की छात्रवृत्ती उनके खाते में नहीं आई। जिन छात्रों को आवास योजना की राशि मिलती है उसकी भी यही स्थिति है। आर्थिक रूप से कमजोर छात्र पढ़ने के लिए शहर में कमरा किराय से लेकर रहते है। ताकि वह अपनी पढ़ाई पूरी कर सके और इसके लिए शासन द्वारा आवास योजना राशि दी जाती है। किन्तु अधिकांश छात्रों को आवास योजना की राशि भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। ऐसे में मकान मालिक छात्रों पर किराया न देने पर किराए से लिए कमरे खाली करने का दबाव बना रहे हैं। छात्रों की आवास राशि नहीं आई है। माता पिता दिन रात मेहनत करकर, कर्जा लेकर बड़ी मुश्किल से उनके बच्चों को पढ़ने के लिए शहर भेज पाते है । ऐसे में आवास और छात्रवृत्ति की राशि न मिल पाने की वजह से कई छात्र पढ़ाई छोड़कर घर जाने को मजबूर हो रहें।
इसके साथ ही पी.जी. कॉलेज के गर्ल्स व बॉयज हॉस्टल लम्बे समय से बंद पड़े है। बॉयज हॉस्टल को मररम्मत के नाम पर बंद कर रखा है, सत्र 2013-14 में बॉयज हॉस्टल को मरम्मत के नाम पर खाली करवाया गया था और 15 दिन में मरम्मत होनी थी, लेकिन अभी 2024 चल रहा है। आज स्थिति यह है कि वह पूरी की पूरी बिल्डिंग जर्जर हो गई है,रहने लायक स्थिति में नहीं बची है। शहर के तमाम लोग प्रशासन के इस गैर जिम्मेदाराना रवैया की तीव्र भर्त्सना कर रहे हैं।
PG College गर्ल्स हॉस्टल तो जब से बना है तब से उसे शुरु ही नहीं किया गया। वह बिल्डिंग जो गरीब छात्रों के काम आनी थी वह सालों से धूल खा रही है। छात्र लम्बे समय से बंद पड़े छात्रावास को खोले जाने की मांग कर कर रहें पर प्रशासन का कोई सकारात्मक रवैया नहीं आ रहा। 10 दिन 15 दिन एक महीना बोल करके छात्रों को केवल आश्वासन दिया जा रहा है। ऐसे में छात्र पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर हैं। PMS हॉस्टल्स की हालत भी जर्जर हो चुकी है, बॉयज PMS हॉस्टल में सूअर घूम रहे हैं, सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। मेस का भोजन गुणवत्ताहीन है। यह सब सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैया और शिक्षा को गरीब छात्रों से दूर करने की मानसिकता को दर्शाता है। क्योंकि "हुकूमत की शक्ति जनता की अज्ञानता में निहित होती हैं...." नई शिक्षा नीति 2020 लागू करते समय छात्रों से जो बातें किए गए थे। अब सारे वादे खोखले साबित हो रहे हैं। सरकार छात्रों से शिक्षा छीनने का काम कर रही है।
एक तरफ शिक्षा की दयनीय स्थिति है। ऐसे में दूर दराज गांव से छात्राएं पी. जी. कॉलेज में पढ़ने आती है। आज सामाजिक माहौल इसके बिल्कुल विपरीत है आए दिन महिलाओं- बच्चियों के साथ अपराध, छेड़खानी की घटनाएं हम सुन रहे है। अभी हाल ही में 4 दिन पहले म्याना के अंदर छोटी बच्ची के साथ बलात्कार किया गया। इस तरह की घटनाएँ जब माता-पिता सुन रहें तो ऐसे में अपनी बच्चियों को बाहर पढ़ने भेजने में असुरक्षित महसूस कर रहें। इसके खिलाफ सरकार का कोई ठोस कदम नजर नहीं आ रहा है। जहां शिक्षा को बेहतर बनाने पर जोर देना था मध्य प्रदेश सरकार 94000 सरकारी स्कूलों को बंद कर रही है। ये घोर जनविरोधी है। समस्त छात्र समुदाय और छात्र संगठन AIDSO इसका विरोध करता है।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि छात्रों की छात्रवृति आवास योजना की राशि का तुरंत भुगतान किया जाए, बंद पड़े गर्ल्स बॉयज हॉस्टल को तुरंत खोला जाए PMS हॉस्टल्स में व्याप्त अव्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए तथा महिलाओं बच्चियों पर बढ़ रहे अपराधों पर रोक लगाई जाए ।
अगर छात्रों की मांगों को नहीं माना गया तो समस्त छात्र तेज आंदोलन करने के लिए बाद होंगे और इसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा। ज्ञापन में बढ़ी संख्या में छात्र शामिल हुए। (गुना से अरविन्द गौड़ की रिपोर्ट)
Samay Satta Subscriber
This user has systemically earned a pro badge on samaysatta.com, indicating their consistent dedication to publishing content regularly. The pro badge signifies their commitment and expertise in creating valuable content for the samaysatta.com community.
अस्वीकरण!
खाते की भूमिका
यह लेख एडमिन द्वारा पोस्ट किया गया है, इस ब्लॉग में सामग्री पूरी तरह से विश्वसनीय है। प्रोफ़ाइल