बरगी बांध के चार और गेट खोले गये , 13 गेटों से छोड़ा जा रहा 1.12 लाख क्युसेक पानी
रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने रविवार की दोपहर एक बजे इसके चार गेट और खोल दिये गये हैं।
रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने रविवार की दोपहर एक बजे इसके चार गेट और खोल दिये गये हैं। अब बांध तेरह गेटों से 1 लाख 12 हजार 160 क्युसेक (3 हजार 176 क्युमेक) पानी छोड़ा जा रहा है । इन गेटों को औसतन 1.96 मीटर की ऊंचाई तक खोला गया है । परियोजना प्रशासन ने बांध में पानी की आवक को देखते हुये शाम तक पानी निकासी की मात्रा और बढ़ाये जाने की संभावना व्यक्त की है निचले क्षेत्र के रहवासियों से नर्मदा तट से सुरक्षित दूरी बनाये रखने का अनुरोध किया है ।
आप के लिए चुनी गई खबरें
यह कुछ और खबर भी हमने आपके लिए चुनी है आप इन्हे भी पढ़ें
- 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष में मानव उत्थान सेवा सम...
- सीएम डॉ मोहन यादव का ऐलान मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना ...
- Jabalpur News : श्रीराम फाइनेंस रिकवरी एजेंट की हत्या, ...
- थाना प्रभारी प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ी गई, परिजनों ने दोनों को पकड़ा कर धोया
- मूसलाधार बारिश की वजह से कच्चे मकान की दीवार गिरी, 60 वर्षीय महिला की हुई मौत
- सुझाव: निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सहायता करें क्लिक
बरगी बांध के कार्यपालन यंत्री अजय सूरे के मुताबिक जलग्रहण क्षेत्र में हो रही वर्षा की वजह से बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है । रविवार 4 अगस्त की दोपहर 12 बजे बांध का जलस्तर 421.50 मीटर रिकार्ड किया गया, जो ऑपरेशनल मैन्युल के अनुसार 15 अगस्त तक निर्धारित 421 मीटर से ऊपर है । बान्ध 90 फीसदी भर चुका है और इसमें अभी 7 हजार 033 क्युमेक पानी प्रवेश कर रहा है । मंडला में इसका जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर हो गया है।
कार्यपालन यंत्री बरगी बांध ने बताया कि बांध से जल निकासी की मात्रा बढ़ाये जाने से नर्मदा के घाटों पर वर्तमान जलस्तर से 8 से 10 फुट की बढ़ोतरी होगी । उन्होंने बताया कि बांध के जलस्तर की लगातार समीक्षा की जा रही है । जल की आवक अनुसार बांध से पानी छोड़ने की मात्रा शाम तक और बढ़ाई जा सकती है । इसके लिये बांध के और गेट खोले जा सकते हैं । दोपहर एक बजे के पहले बांध के नौ गेट से 76 हजार 982 क्युसेक पानी छोड़ा जा रहा था।
Samay Satta Subscriber
This user has systemically earned a pro badge on samaysatta.com, indicating their consistent dedication to publishing content regularly. The pro badge signifies their commitment and expertise in creating valuable content for the samaysatta.com community.
अस्वीकरण!
खाते की भूमिका
यह लेख एडमिन द्वारा पोस्ट किया गया है, इस ब्लॉग में सामग्री पूरी तरह से विश्वसनीय है। प्रोफ़ाइल