मध्यप्रदेश समय सत्ता चीफ एडिटर

महाविद्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस शिविर का आयोजन, उमड़ी छात्र-छात्राओं की भीड़

मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के तहत महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं के ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया चल रही है। इसी के तहत आज पीजी कॉलेज में विशेष शिविर का आयोजन किया गया ।

Samay Satta Samay Satta
गुना, 
महाविद्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस शिविर का आयोजन, उमड़ी छात्र-छात्राओं की भीड़
महाविद्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस शिविर का आयोजन, उमड़ी छात्र-छात्राओं की भीड़

गुना, समय सत्ता न्यूज। मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के तहत महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं के ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया चल रही है। इसी के तहत आज पीजी कॉलेज में विशेष शिविर का आयोजन किया गया । कॉलेज प्रशासन ने शिविर की जानकारी पहले ही सभी छात्रों को प्रदान कर दी थी । जिससे छात्रों में इसे लेकर उत्साह देखने को मिला।

शिविर के शुरू होते ही छात्रों की भारी भीड़ कॉलेज परिसर में उमड़ पड़ी । स्थिति ऐसी हो गई मानो परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि हो। इस अप्रत्याशित भीड़ के कारण कॉलेज परिसर में अव्यवस्था फैलने लगी ।

इसे देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी छात्रों को परिसर से बाहर जाने का निर्देश दिया और दोपहर 2 बजे के बाद आने का समय तय किया ।

इस दौरान प्राथमिकता के आधार पर केवल छात्राओं के लाइसेंस बनाए गए । योजना के अंतर्गत छात्राओं के लाइसेंस निशुल्क बनाए जा रहे हैं, जबकि छात्रों से निर्धारित शुल्क लिया जा रहा है। शिविर में दोपहर तक 50 से अधिक छात्र-छात्राओं के लाइसेंस बनाए गए (गुना से अरविन्द गौड़ की रिपोर्ट)


Samay Satta Subscriber

This user has systemically earned a pro badge on samaysatta.com, indicating their consistent dedication to publishing content regularly. The pro badge signifies their commitment and expertise in creating valuable content for the samaysatta.com community.