मध्यप्रदेश समय सत्ता चीफ एडिटर

पुलिस लाईन से संचालित होगा दिशा लर्निंग सेंटर, पुलिस महानिदेशक ने किया सेंटर का शुभारंभ 

पुलिस लाईन में संचालित दिशा लर्निंग सेंटर (Disha Learning Center) का म.प्र.पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना ने वर्चुअली शुभारंभ  किया ।

Samay Satta Samay Satta
गुना, 
(अपडेटेड 1 month पहले - 09:24 PM IST)
पुलिस लाईन से संचालित होगा दिशा लर्निंग सेंटर, पुलिस महानिदेशक ने किया सेंटर का शुभारंभ 
पुलिस लाईन से संचालित होगा दिशा लर्निंग सेंटर, पुलिस महानिदेशक ने किया सेंटर का शुभारंभ 

गुना, मधप्रदेश। पुलिस लाईन में संचालित दिशा लर्निंग सेंटर (Disha Learning Center) का म.प्र.पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना ने वर्चुअली शुभारंभ  किया । पुलिस मुख्यालय द्वारा पुलिस परिवार के बच्‍चों के स्किल डब्‍लपमेंट एवं उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उचित गाइडेंस दिये जाने हेतु प्रदेश के समस्त जिलों की डीआरपी लाइन में दिशा लर्निंग कोचिंग सेंटर स्थापित किए जा रहें हैं । जिनमें पुलिस परिवार के बच्चों को निशुल्क कोचिंग (Free Coaching Guna) एवं इनमें लाइब्रेरी की भी सुविधा प्रदान की जाएगी। 

दिशा लर्निंग सेंटर का  वर्चुअली शुभारंभ दौरान गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा मौजूद रहे । इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक द्वारा गुना पुलिस अधीक्षक श्री सिंहा से जिले में संचालित दिशा लर्निंग सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी लेकर सेंटर का वर्चुअली निरीक्षण किया।  साथ ही दिशा लर्निंग सेंटर के माध्यम से लाभान्वित हो रहे बच्चों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा की। 

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा द्वारा दिशा लर्निंग सेंटर (Disha Learning Center) के बारे में जानकारी सांझा करते हुए बताया कि पुलिस परिवार के बच्चों को पढाई का अच्छा माहौल देने व बेहतर करियर चुनने के लिए दिशा लर्निंग सेंटर बहुत उपयोगी है । शिक्षा के क्षेत्र में पुलिस द्वारा संचालित की जा रही इस सुविधा का भरपूर लाभ लेकर बच्चे अच्छे से पढाई कर उज्जवल भविष्य के लिए तैयार हो सकते हैं । 

जिले में संचालित दिशा लर्निंग सेंटर (Disha Learning Center) में 53 छात्र/छात्राओं द्वारा रजिस्ट्रेशन कराकर रेग्युलर क्लासेस ज्वाइन की जा रहीं हैं । कोचिंग क्लासेस का समय सुबह 08 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं शाम 04 बजे से 07 बजे तक तथा लाइब्रेरी खुलने का समय सुबह 07 बजे से शाम 08 बजे तक निर्धारित है, जिसमें विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं सहित बच्चों के चुने गए विषयों से संबंधित कोचिंग विषय विशेषज्ञों द्वारा दी जा रही है साथ ही अन्य बुनियादी सुविधाए लाइब्रेरी,कम्प्यूटर, इंटरनेट आदि की उपलब्धता होने से बच्चों को अपने संदेहों का समाधान करने में भी सुविधा भी मिलेगी।

दिशा लर्निंग (Disha Learning Center) के शुरु होने से पुलिस परिवार के बच्चे काफी उत्साहित हैं जो सेंटर में निशुल्क कोचिंग (Free Coaching Guna) कर विभिन्न प्रतियोगी व शैक्षणिक परीक्षाओं का लाभ ले रहे है । भविष्य में बच्चों के करियर को ध्यान में रखते हुए समय समय पर विशेष करियर काउंसलर के माध्यम से करियर काउंसलिंग की व्यवस्था कराई जायेगी जिससे बच्चों को अपने करियर के संबंध में बेहतर विकल्प चुनने में मदद मिलेगी । 

दिशा लर्निंग सेंटर का  वर्चुअली शुभारंभ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक गुना संजीव कुमार सिंहा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मान सिंह ठाकुर,डीएसपी मुख्यालय भरत नोटिया,एसडीओपी गुना विवेक अष्ठाना,डीएसपी महिला सुरक्षा युवराज सिंह चौहान,डीएसपी अजाक शैलेन्द्र कुमार गोविल,रक्षित निरीक्षक पूजा उपाध्याय, सूबेदार मोनिका जैन, उपनिरीक्षक शिखा दांतरे सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे । (गुना से अरविन्द गौड़ की रिपोर्ट)


Samay Satta Subscriber

This user has systemically earned a pro badge on samaysatta.com, indicating their consistent dedication to publishing content regularly. The pro badge signifies their commitment and expertise in creating valuable content for the samaysatta.com community.