नौकरी समय सत्ता चीफ एडिटर

BSF Recruitment: सीमा सुरक्षा बल (BSF) में निकली बंपर भर्ती, 10 वीं, 12वीं पास करें जल्दी आवेदन 

BSF Recruitment: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ग्रुप बी और ग्रुप सी के तहत सब-इंस्पेक्टर (SI), हेड कॉन्स्टेबल (Head Constable) और कॉन्स्टेबल (Constable) के पदों के भर्ती के लिये नोटिफिकेशन को जारी किया है उम्मीदवार 1 जून से कर सकेंगे आवेदन

Samay Satta Samay Satta
India, 
(अपडेटेड 6 months पहले - 10:33 PM IST)
BSF Recruitment: सीमा सुरक्षा बल (BSF) में निकली बंपर भर्ती, 10 वीं, 12वीं पास करें जल्दी आवेदन 
BSF Recruitment: BSF में निकली बंपर भर्ती, 10 वीं, 12वीं पास करें जल्दी आवेदन 

BSF Recruitment : सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने वाले नौजबान के लिये अच्छी खबर है क्योंकि सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ग्रुप बी और ग्रुप सी के तहत सब-इंस्पेक्टर (SI), हेड कॉन्स्टेबल (Head Constable) और कॉन्स्टेबल (Constable) के पदों के भर्ती के लिये नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवार 1 जून से निम्न पदों की भर्ती के लिये ऑफिशियल वेबसाइट www.rectt.bsf.gov.in में जाकर अपना आवेदन जमा कर सकता है।

आप के लिए चुनी गई खबरें

यह कुछ और खबर भी हमने आपके लिए चुनी है आप इन्हे भी पढ़ें

शिक्षण योग्यता

उम्मीदवार को उक्त पदों में आवेदन के लिये निम्न योग्यता होना अनिवार्य है - 

  1. एसआई (मास्टर) : 12वीं पास के साथ जल परिवहन प्राधिकरण/समुद्री विभाग द्वारा मास्टर सर्टिफिकेट की अनिवार्यता 
  2. एसआई (इंजन ड्राइवर) : 12वीं पास के साथ जल परिवहन प्राधिकरण/समुद्री विभाग द्वारा इंजन चालक प्रमाणपत्र की अनिवार्यता
  3. एचसी (मास्टर) : 10वीं पास के साथ सेरांग सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य 
  4. एचसी (इंजन ड्राइवर) : 10वीं पास के साथ द्वितीय श्रेणी से इंजन चालक प्रमाणपत्र की अनिवार्यता
  5. एचसी (कार्यशाला) : 10वीं पास के साथ संबंधित क्षेत्र में आईटीआई की डिग्री का होना अनिवार्य 
  6. कॉन्स्टेबल (चालक दल) : 10वीं पास के साथ नाव चलाने एवं तैराकी में 1 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य

आयु सीमा

एसआई (मास्टर) एवं एसआई (इंजन ड्राइवर) के पदों में भर्ती के लिये उम्मीदवार की आयु 22 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होना चाहिए वही अन्य पदों में भर्ती के लिये उम्मीदवार की आयु 22 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है।

सिलेक्शन प्रक्रिया

उक्त पदों की भर्ती के लिये उम्मीदवार को निम्न प्रक्रिया से गुजरना होगा-

  1.  लिखित परीक्षा
  2.  फिजिकल टेस्ट (PET & PST)
  3.  स्किल परीक्षा
  4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  5. मेडिकल टेस्ट

आवेदन करने की प्रक्रिया

  1. आवेदन करने के लिये उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.rectt.bsf.gov.in पर जाना होगा
  2. इसके बाद होम पेज में भर्ती के आवेदन के लिये Apply Here के लिंक पर क्लिक करना होंगा
  3. अब सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ मांगी गई जानकारी को भरना होगा।
    आवेदन भरने के बाद पेमेंट फीस जमा करना होगा
  4. इसके बाद  print निकल कर अपने पास रखा ले।

KEYWORD

bsf recruitment hindi, bsf recruitment 2024 last date, www.bsf.gov.in login, bsf recruitment 2024 notification pdf, rectt bsf gov in, bsf tradesman recruitment 2024, bsf recruitment 2024 staff nurse,
bsf prahari login


Samay Satta Subscriber

This user has systemically earned a pro badge on samaysatta.com, indicating their consistent dedication to publishing content regularly. The pro badge signifies their commitment and expertise in creating valuable content for the samaysatta.com community.