Airtel Data Plan: एयरटेल ने ग्राहकों को खुश करने लाई 509 रुपये वाला प्रीपेड प्लान, जानिये क्या है खास
Airtel Data Plan: एयरटेल कंपनी अपने ग्राहकों के लिये अलग- अलग प्लान लाती रहती हैं। ऐसे में यदि आप एयरटेल (Airtel) ग्राहक हैं और आपको भी अधिक डेटा वाला प्लान चाहिए तो आपके लिये एयरटेल का 509 रुपये प्लान ख़ास हो सकता हैं
Airtel Data Plan: देश में जिओ और एयरटेल बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में सुमर हैं। इसमें 10 में सें 8 यूजर इन दोनों कंपनियों के सिम अपने मोबाइल में उपयोग करते हैं। ऐसी में कंपनियों अपने ग्राहकों के लिये अलग- अलग प्लान लाती रहती हैं। ऐसे में यदि आप एयरटेल ग्राहक हैं और आपको भी अधिक डेटा वाला प्लान चाहिए तो आपके लिये एयरटेल का 509 रुपये प्लान ख़ास हो सकता हैं। आइये जानते हैं, एयरटेल के 509 रुपये वाला प्लान के बारें में....
आप के लिए चुनी गई खबरें
यह कुछ और खबर भी हमने आपके लिए चुनी है आप इन्हे भी पढ़ें
- Trading News Today : 10 अक्टूबर से नहीं कर सकेंगे IDFC ...
- Stock Market में फिर गिरावट, BSE सेंसेक्स 81,820.12 अंक...
- पेनी स्टॉक ख़रीदने की मची होड़, बीते 5 दिनों में निवशकों ...
- गुम हुआ Phone को ढूंढना होगा आसान, Developer Conference Google I/O 2024 के पहले ...
- How Prime Ministers Decide किताब में ऐसा क्या है? जिसे केजरीवाल जेल में पढ़ना कर ...
- सुझाव: निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सहायता करें क्लिक
एयरटेल का 509 रुपये वाला प्रीपेड प्लान (Airtel Rupees 509 Prepaid Plan)
एयरटेल कंपनी अपने ग्राहकों को केवल 509 रुपये में डेटा के साथ अनलिमिटेड लोकल कॉल्स, एसटीडी कॉल और रोमिंग कॉल की सर्विस 30 दिनों के लिये उपलब्ध करती हैं। हालांकि 509 रुपये के प्लान में कंपनी अपने ग्राहकों को 60 GB डेटा तो देती हैं लेकिन यह डेटा एकमुश्त होता हैं। यानि इसे ग्राहक एक दिन में भी खत्म कर सकता हैं या फिर इसे 30 दिनों तक भी उपयोग कर सकता हैं। इसे प्लान के डेटा की खासियत हैं कि इस में कोई डेली लिमिट नहीं होता हैं।
Airtel में ऐसे मिलेगी 5G डेटा सर्विस
5G डेटा सर्विस का उपयोग करने के लिये एयरटेल यूजर को अपने मोबाइल में एयरटेल थैंक्स को इनस्टॉल करना होगा। इसके बाद App की मदद सें यूजर अपने 5G फ़ोन में 5G डेटा सर्विस का उपयोग कर सकते हैं, बता दे कि Airtel देश के 5000 सें अधिक शहरों में अपनी 5G सर्विस उपलब्ध करा रहा हैं। इस 5G सर्विस के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को 300 SMS फ्री दे रही हैं। इसके अलावा Airtel ग्राहक Airtel Thanks App की मदद सें Wynk Music, Hello Tunes, Fastag Cash back और Apollo 24/7 जैसी सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं।
Samay Satta Subscriber
This user has systemically earned a pro badge on samaysatta.com, indicating their consistent dedication to publishing content regularly. The pro badge signifies their commitment and expertise in creating valuable content for the samaysatta.com community.
अस्वीकरण!
खाते की भूमिका
यह लेख एडमिन द्वारा पोस्ट किया गया है, इस ब्लॉग में सामग्री पूरी तरह से विश्वसनीय है। प्रोफ़ाइल